उनसे कहदो

अय चांद उनसे कहदे
हम अकेले नहीं
उनकी याद हमारे साथ है

अय बादल उनसे कहदे
हमसे डरे नही
प्रेम वर्षा अब कहाँ हमारे पास हैं

अय काली रात उनसे कहदे
शिकायत उनकी "ना" से नही
आँसू जो हमारे साथ हैं

अरे कोई तो जाकर उनसे कहदे
लौट आये
आंखों में अबतक उनकी आस है

Back